जयपुर में इटली के एक पर्यटक की मौत, अस्पताल बोला, हार्ट अटैक से मौत

जयपुर
कोरोना वायरस की चपेट में आए इटली के एक पर्यटक की जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मौत हो गई है। हालांकि अस्पताल ने कहा है 69 वर्षीय पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पर्यटक कोरोना से संक्रमित था लेकिन वह ठीक हो चुका था।

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 200 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं।


पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना वायरस से एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अब तक 20 राज्यों में यह वायरस पहुंच चुका है और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं। इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। मंत्रालय ने आगे कहा, ‘अब तक 14,31,734 यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच हो चुकी है।’