कोरोना का खौफ: देश में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, एमपी कोरोना संक्रामित राज्य घोषित

भोपाल/नई दिल्ली (बिच्छू ब्यूरो)। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। मप्र को कोरोना संक्रामक राज्य घोषित किया गया है, तो देश के कई शहरों में बतौर सर्तकता धारा 144 लगा दी गई है। देश में अब तक 17़1 संक्रमितों की पुष्टि हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेउच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। आज रात आठ बजे मोदी देश को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता के कदम उठाए हैं। कोरोना प्रदेश में संक्रामक रोग घोषित कर दिया गया है। रेलवे ने भोपाल मंडल से चलने वाली 18 रेलगाडिय़ों को रद्द कर दिया है, जबकि मैहर की शारदा भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। 50 उद्यमियों ने मोदी को पत्र लिखकर देश के प्रमुख शहरों में लॉक डाउन की मांग की है। महाराष्ट्र में हालात बेहद विकट हो गए है। मुंबई और पुणे की सड़कें सूनी और विरान होने लगी है। केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला यह लिया है कि अब अगले 10 दिन तक देश में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं होगी।
कोरोना का असर धार्मिक गतिविधियों पर भी पड़ा है। वैष्णोदेवी यात्रा को रोक दिया गया। वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की 171 साल पुरानी वार्षिक यात्रा भी स्थगित कर दी गई। तिरुपति बालाजी मंदिर में हर घंटे 4 हजार श्रद्धालुओं को ही एंट्री मिलेगी।


इंदौर-पुणे बसें बंद
मप्र में कोरोना को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर से मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली बसों को 21 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रुपए कर दिए गए हैं। यह कदम स्टेशनों पर भीड़ रोकने के लिए उठाया गया है।


सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई हैं। 31 मार्च को ही परीक्षा की नई तारीाों का ऐलान किया जाएगा। परीक्षाओं के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। अब देश में अगले 10 दिन तक कोई परीक्षा नहीं होगी। उसने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेनिकल एजुकेशन (एआईसीटीई), नेशनल काउंसिल फॉर टेनिकल एजुकेशन (एनसीटीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) को सभी प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं 10 दिन स्थगित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद एनटीए ने जेईई की परीक्षा स्थगित कर दी है।